Breaking News

चोरी के माल सहित 3 शातिर चोर गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन पर जनपद भर में अपराधों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान भरथना थाना पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।

जानकरी के मुताबिक बीती रात्रि को थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा कोविड-19 के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के अनुपालन हेतु विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनो एवं व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग नगला जयलाल के पास बने हनुमान मन्दिर के पास बैठे है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भरथना पुलिस टीम ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी कर मौके से 3 लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा समेत भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया गया कि यह सामान उन्होंने चोरी किया है, जिसे वो बेचने की फिराक में थे।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

गन्ना मिल के पास छोही में आग लगी: मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई

गन्ना मिल के पास छोही में लगी आग। जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर ...