Breaking News

जापान में अपाॅर्टमेंट में आग लगने से तीन की मौत

टोक्यो, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। स्थानीय पुलिस के अनुसार, पश्चिमी जापान के ओकायामा शहर में दो मंजिला अपाॅर्टमेंट में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।

आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1:45 बजे मिली।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सोमवार को आग लगी।

आग से निपटने के लिए दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अपाॅर्टमेंट के जले हुए हिस्से में तीन शव पाए गए।

इमारत के निवासियों के बीच किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है, जो जेआर ओकायामा स्टेशन से लगभग 1.3 किमी दूर घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित है।

पुलिस आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है

About News Desk (P)

Check Also

‘दुनिया अब भी बहुत हद तक डबल स्टैंडर्ड वाली है’ : विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘ग्लोबल नॉर्थ’ पर साधा निशाना

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि यह दुनिया अब भी ‘दोहरे मानकों’ वाली ...