Breaking News

शराब बिक्री के भरोसे आत्मनिर्भर बनाने की सोच रही है प्रदेश की भाजपा सरकार: रोहित अग्रवाल

लखनऊ। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने सरकार के ऊपर हमलावर होते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने में सरकार पूरी तरीके से विफल है। कोरोना के मरीज निरंतर बढ़ते जा रहे हैं और सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा जनता पर फोड़ रही है।

एक ओर सरकार ने शनिवार और रविवार को सप्ताहिक लॉकडाउन कर पहले से परेशान चल रहे व्यापारियों को धरातल में धकेलने का काम किया है। वहीं आज सरकार का निर्णय की शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें खुलेगी यह जनता के साथ एक भद्दा मजाक है।

श्री अग्रवाल ने कहा शराब के भरोसे आत्मनिर्भर भारत बनाने की सोच रखने वाली सरकार आपसे जनता पूछ रही है, किस गलती की सजा हमें दे रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों में खासा आक्रोश है।

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...