नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है. बेंगलुरू के इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेम सेल बायोलॉजी ऐंड रिजेनरेटिव मेडिसिन (InStem Recruitment 2020) ने टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त या उससे पहले आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां- इस भर्ती के लिए 18 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त है.
इन पदों पर हो रही भर्ती-
सीनियर इंजीनियर
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर
टेक्निकल ऑफिसर (सिविल / एचवीएसी / इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप)
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (हॉस्पिटैलिटी और सर्विस)
जूनियर मैनेजमेंट असिस्टेंट
क्लर्क
शैक्षणिक योग्यता- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर- बीई या बीटेक के साथ रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट में कम से कम 15 सालों का इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन/एक्सक्यूशन/सिविल वर्क्स/कम्प्यूटेशनल क्लस्टर्स के मेंटेनेंस में अनुभव.
जूनियर मैनेजमेंट- किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने के साथ पर्सनल कंप्यूटर और इसके एप्लीकेशन की जानकारी होना अनिवार्य.
क्लर्क- किसी भी विषय में स्नातक होने के साथ पर्सनल कंप्यूटर और इसके एप्लीकेशन की जानकारी होना जरूरी.
आयु सीमा- अलग-अलग पदों के लिए विभाग की ओर से अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. आयु और योग्यता संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भी भर्ती संबंधी डिटेल्स पढ़ सकते हैं.