सुल्तानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन एवं जिलाधिकारी सी. इंदुमती के संयोजन में सुल्तानपुर जनपद में अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वायरस की टैस्टिंग की जाए। इसके लिए जनपद भर में 19 स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं।
सुल्तानपुर जनपद में 19 कोरोना जांच के सेंटर और बनाए गए हैं, जिसमें 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगर क्षेत्र में पांच सेंटर बनाए गए हैं। नगर में जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर, महिला चिकित्सालय सुल्तानपुर, ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर, प्राइमरी पाठशाला दी हवा प्राइमरी स्कूल संगम लाल कनौजिया में करोना की नि:शुल्क जांच सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कराई जाएगी।
जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टैटिक बूथ बनाए गए हैं, जहां पर जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में भी जांच शुरू हो गई है। जल्द ही 12 अन्य सेंटरों पर भी जांच शुरू करा दी जाएगी।
रिपोर्ट-संतोष पांडेय