Breaking News

मंडल रेल प्रबंधक ने किया अयोध्या स्टेशन का निरीक्षण

• यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली को परखा एवं निकटवर्ती स्टेशनों की जानकारी भी प्राप्त की

लखनऊ। यात्रियों की सुखमय, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा के प्रति संकल्पित उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा किए जाने वाले प्रतिबद्ध प्रयासों के तहत आज मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या नगर में पहुंचकर अयोध्या धाम स्टेशन का निरीक्षण किया एवं अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाले मण्डल के निकटवर्ती दर्शननगर तथा सालारपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और ट्रेन परिचालन प्रणाली की जानकारी प्राप्त की एवं इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किए।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया अयोध्या स्टेशन का निरीक्षण

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अपने आज के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक ने आगामी समय में अयोध्या में आवागमन करने वाले रेलयात्रियों के हितों एवं उनको आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण का क्रमवार जाएजा लिया।

👉लखनऊ विवि की छात्रा ने किया सुसाइड, लाइव वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर दी जान

जिसके अंतर्गत स्टेशन पर पहले से स्थापित व्यवस्थाओं के अलावा अतिरिक्त बुकिंग काउन्टर,पूछताछ एवं May I Help You काउन्टर, खोया पाया काउन्टर, ATVM, वाटर बूथ,प्रसाधन कक्ष, मेडिकल बूथ,खानपान के स्टॉल,स्वचालित सीढ़ियाँ, विश्रामालय,यात्रियों के ठहरने का स्थान,पार्किंग स्थल, CCTV, फूड प्लाज़ा, दिव्यांग यात्रियों हेतु व्यवस्था, वृद्धजनों अथवा बीमार यात्रियों हेतु व्हील चेयर, स्वच्छता व्यवस्था, सौंदर्यीकरण एवं यात्रियों के स्टेशन पर सुगम आवागमन एवं सहायता हेतु प्रबंधन व्यवस्था के तहत पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती तथा नियमबद्ध तथा समयबद्ध रेल संचालन प्रणाली का निर्धारण जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिदुओं को केंद्र में रखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने इन सभी का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने किया अयोध्या स्टेशन का निरीक्षण

इसके अतिरिक्त उन्होंने अयोध्या के निकटवर्ती स्टेशन दर्शननगर एवं सालारपुर में भी पर्याप्त यात्री सुविधाओं को मुहैया कराने तथा इन स्टेशनों पर भी उचित रेल संचालन प्रणाली का स्थापन करना जैसे मुद्दों पर ध्यानकर्षण करते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश पारित किए।

👉प्रभास ने जारी किया ‘द गोट लाइफ’ का फर्स्ट लुक पोस्टर, पृथ्वीराज को देख रह जाएंगे हैरान

इस निरीक्षण का उद्देश्य द्वारा जहां एक ओर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को उचित समय पर उच्च कोटि के मानकों के साथ स्टेशनों पर स्थापित करना है, वहीं दूसरी ओर इनके द्वारा अपने रेलयात्रियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उनकी यात्रा सुगम एवं आनंदमयी हो सके। आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (अयोध्या) सचिन वर्मा सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष, RITES के अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

एनजीओ सेक्टर पर यकीन नहीं था लेकिन….अनीस आर खान

आज मैं आपको राजस्थान के जिला बीकानेर के ब्लॉक लूणकरणसर के रहने वाले भागीरथ सारण ...