लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल के छात्र जितेश सिंह देव ने मिस्टर इंडिया-2017 का खिताब अपने नाम कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। वह अब मिस्टर वर्ल्ड-2020 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने देते हुए कहा कि मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में 17 प्रतिद्वंद्वी पहुंचे थे, जिसमें से जितेश को मिस्टर इंडिया-2017 के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जितेश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने जितेश की इस सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभाशाली छात्र को अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सीएमएस का यह होनहार छात्र मिस्टर वर्ल्ड-2020 की प्रतियोगिता भी अवश्य जीतेगा। उन्होंने कहा कि जितेश की इस शानदार सफलता पर पूरे सीएमएस परिवार को गर्व है।
खन्ना ने बताया कि मंगलवार, 19 दिसंबर को लखनऊ आगमन पर सीएमएस परिवार की ओर से अमौसी एयरपोर्ट पर जितेश का भव्य स्वागत किया जायेगा। खन्ना ने बताया कि जितेश 20 तारीख को अपने शिक्षिकों एवं छात्रों से मिलने के लिए सीएमएस महानगर कैम्पस जायेंगे जहां पर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। खन्ना ने बताया कि जितेश ने अपनी जीत का सारा श्रेय सीएमएस को देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के सीखने की शुरूआत स्कूल से ही होती है इसलिए मेरी सफलता का सारा श्रेय सिटी मोन्टेसरी स्कूल को ही जाता है।
Tags 17 Rival Bollywood Actress Kangana Runout City Montessori School Dr. Jagdish Gandhi Jitesh Singh Deo Mistri India -2017 Mr. World-2020 Competition Public Relation Officer Rishi Khanna
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...