Breaking News

Auraiya: जिले में 24 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या हुई 557

औरैया। शुक्रवार को जनपद में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 557 हो गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जिले के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 45 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को गये हैं। उन्होंने बताया कि आज जो नये मरीज पाये गये हैं उनमें जिले के 50 वर्षीय प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के अलावा औरैया शहर के मोहल्ला तिलकनगर व गोविंदनगर में दो-दो व मोहल्ला सत्तेश्वर, ब्रह्मनगर, रुहाई मोहाल, बैहन टोला में एक-एक इसके अलावा एरवा पछेला में चार, बरकीटोला फफूंद में तीन, सहार व दानशाह में दो-दो, देवीदास सहार, रामनगर सहार, नेविलगंज अछ्ल्दा व दिबियापुर में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है।

जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 557 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 329 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, तीन संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 225 मरीज एक्टिव हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 17358
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 16234
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 709
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -557
अब तक ठीक हुये मरीज – 329
शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 24
शुक्रवार को ठीक हुये मरीज -45
शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 794
एक्टिव केसो की संख्या -225
मृतक मरीजों की संख्या – 03

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...