औरैया/बिधूना। नगर के लोहा बाजार व सर्राफा गली में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद से लोहा बाजार सर्राफा गली को प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया था। इस हॉटस्पॉट एरिया में बाजार खुलवाने को लेकर सर्राफा गली के व्यापारियों ने आज उपजिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर दुकान खुलवाने की मांग रखी।
शुक्रवार को किराना व सर्राफा व्यापारियों ने द्वारा ज्ञापन सौंपें जाने के बाद उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों से स्पष्ट कहा कि शासन द्वारा बनाए गए नियम के विरुद्ध कोई भी मार्केट नहीं खोली जा सकती है। नियमानुसार नगर में कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिलने के बाद 100 मीटर की त्रिज्या में मार्केट बंद रहेगा। जब तक इस मामले में शासन द्वारा कोई नया आदेश नहीं आता, तब तक बाजार खुलने की कोई संभावना नहीं है। उन्हहोंने कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बाजार खुलवाने की बात कही।
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापारी नीलू पोरवाल, विवेक कुमार, अवधेश कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, आकाश सोनी, लल्ला चौहान, ललित गुप्ता, अशोक कुमार, राज सिंह, श्रीकांत, सुनील कुमार स्वर्णकार, सुनील कुमार पोरवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर