Breaking News

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 62064 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 22,15,074 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों के दौरान देश में कुल 1007 लोगों की मौत हुई है और अबतक इस वायरस की वजह से देश में कुल 44386 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 2 प्रतिशत है.

वहीं आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 54859 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक कुल 15,35,743 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,34,945 पर पहुंच गया है. कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट अब बढ़कर 69.33 प्रतिशत हो गया है.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक देश में कुल 2.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, रविवार को देशभर में कुल 477023 टेस्ट किए गए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्यों वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

देश में वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार के लिए ...