तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में चर्चा में आया तुतकुड़ी जिले के सातनकुड़म पुलिस थाने में पिता-पुत्र की लॉकअप में हुई मौत के आरोपितों में से एक पुलिस अधिकारी पॉलदुरै की सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उसका कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था तथा उसको अनियंत्रित मधुमेह की पहले से ही शिकायत थी। उसको 24 जुलाई को उपचार के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 56 साल के पॉलदुरै के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर उसके परिवार वालों ने तुतकुड़ी पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी। बीते शुक्रवार को उसकी पत्नी मंगयार तिलागम ने भी उनके पति के स्वास्थ्य के बिगड़ने की शिकायत की थी।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान पी. जयराज और उनके पुत्र जे. बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और लॉकअप में दोनों की मौत हो गई थी। पिता-पुत्र की मौत के बाद पूरे थाने के स्टाफ को निलंबित कर दिया था। इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को आरोपित बनाया गया था।