Breaking News

सोने की कीमतों में आई 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी लौटी है. इसकी वजह से सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स  के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर गई.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें और गिर सकती है. मौजूदा स्तर से कीमतें 5-8 फीसदी तक की गिरने की संभावना है. आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,317 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 2,943 रुपये घट गए.

ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से सोने में गिरावट आई- अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार की रात को खरीदारी लौटी है, जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान अब फिर से शेयर बाजार की ओर मुड गया है. बाजारों पर कोरोना वैक्सीन की खबरों का सकारात्मक असर देखने मिला. अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स S&P 500 नए रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...