अमेरिका में देश की ख़ुफ़िया एजेंसी FBI के पूर्व उपनिदेशक एंड्र्यू मैककेबे को बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसा करने के पीछे उनके दुर्व्यवहार को कारण बताया जा रहा।
FBI के अटॉर्नी जनरल…
बीते दिनों से ही अमेरिका में प्रशासनिक फेरबदल का दौर काफी तेज़ी से चल रहा है। इसी बीच अमेरिका में देश की खुफिया एजेंसी FBI के पूर्व उपनिदेशक एंड्रयू मैककेबे को बर्खास्त कर दिया गया है। अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने इस बर्खास्तगी के पीछे उनके दुर्व्यवहार को वजह बताया है.
अटॉर्नी जनरल ने एक बयान में कहा, ‘मैंने एंड्रयू मैककेबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.’
बताया जा रहा की मैक्काबे, जस्टिस डिपार्टमेंट के आंतरिक जांचकर्ताओं को भ्रमित करने के आरोपी है।
अमेरिका के न्याय विभाग के अनुसार, आंतरिक जांच में पाया गया कि उन्होंने मीडिया को अनधिकृत खुलासा किया था और विभाग के महानिरीक्षक के साथ कई अवसरों पर पूरी तरह ईमानदार नहीं थे.
मैकेकेबे ने जताया प्रतिरोध
मैकेकेबे ने अपने बर्खास्त होने के निर्णय पर कड़ा प्रतिरोध जताते हुए कहा कि यह FBI, ट्रंप सरकार और जांच पैनल के खिलाफ चल रही उनकी लड़ाई का नतीजा है।