पाकिस्तान के आम चुनाव 2018 में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने हिस्सा लेने की संभावनाओं को जाहिर किया है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के वक्तव्य के अनुसार जमात-उद-दावा प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक पहले भी इसकी पुष्टि कर चुका है कि उसका संगठन जमात-उद-दावा पाकिस्तान में वर्ष 2018 में होने वाले आम चुनावों में मिल्लि मुस्लिम लीग के बैनर तले आम चुनाव लड़ेगा। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट का कहना है कि नवंबर में नजरबंदी से सईद की रिहाई पर अमेरिका ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। हालांकि हाफिज जिस मिल्लि मुस्लिम लीग से चुनाव लड़ना चाहता है, वह अभी तक निर्वाचन आयोग में पंजीकृत नहीं हुआ है। पिछले कई महीनों की नजरबंदी के बाद पाकिस्तान ने सईद को पिछले महीने 24 नवंबर 2017 को रिहा कर दिया था। जिस पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। दोनों ने सईद को पहले ही आतंकवादी घोषित कर रखा है। इसके साथ नोर्ट ने घोषणा करते हुए कहा है, कि मैं याद दिलाना चाहती हूं कि उसे न्याय की जद में लाने लायक सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर की इनाम राशि देने की योजना है। इसके साथ उसके चुनाव लड़ने की घोषणा को लेकर चिंतित हैं।
Tags America worried Election commission election manifesto Hafiz Saeed Jamaat-ud-Dawa chief Lashkar-e-Taiba founder Mili Muslim League Pakistan's general election 2018 spokeswoman Heather Knort State Department Terrorist Trump Administration United Nations
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...