Breaking News

समृद्ध लोक संस्कृति


प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने पूरे विधि विधान के साथ हरितालिका पूजन किया। मालिनी अपने गायन के माध्यम से लोक संस्कृति को प्रतिष्ठित करती है। उनका कहना है कि वर्तमान पीढ़ी का इसके प्रति लगाव कम हो रहा है।

जबकि लोक संस्कृति व लोक गीत संगीत की भारत में अति समृद्धशाली परम्परा है। ऐसी विविधता अन्यत्र दुर्लभ है। इसमें भजन देवीगीत के साथ ही जीवन के प्रत्येक संस्कार से जुड़े गीत संगीत की धरोहर है। इसको संभाल कर रखने की आवश्यकता है।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वकर्मा पूजा विशेष: भगवान् विश्वकर्मा की अनुकम्पा से होता है उन्नति का मार्ग प्रशस्त

आज धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ...