Breaking News

सेम्पल लेने के बाद फेंक दी पीपीई किट, मंदबुद्धि व्यक्ति किट पहनकर शहर में टहलता रहा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच के दौरान पहने जाने वाली पीपीई किट इस्तेमाल करके व अन्य बायो वेस्ट मटेरियल खुले में फेंक कर संक्रमण को रोकने के बजाए बढ़ाने का काम कर रहा है.

आलम ये है कि पीलीभीत की सड़कों पर मंद बुद्धि पीपीई किट पहने नजर आ रहा है. तस्वीरें व वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने बायो वेस्ट मटेरियल को निस्तारित करने वाली कम्पनी व कोरोना की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस दिया है. जबाब के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

बताया जा रहा है कि कचरे में फेंकी गई पीपीई किट मंदबुद्धि युवक को अस्पताल परिसर में मिल गयी और उसने पहन ली. इसके बाद वह पूरे शहर में घूमता रहा. किसी ने इसका फोटो खींच ली और ये वायरल हो गयी.

वीडियो व पीपीई किट के मामले में सीएमओ ने फौरन संज्ञान लिया है और इस को नष्ट करने वाली कम्पनी के ठेकेदार को नोटिस दिया है साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी लापरवाही बरतने पर नोटिस तामील कराया है. जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है. पीपीई किट पहनकर शहर में घूमने बाले मंदबुद्धि व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...