मथुरा। तीर्थ स्थल घोषित बरसाना में अब शराब के ठेके नहीं दिखेंगे। बरसाना से शराब के ठेके हटाने के लिए शराब कारोबारियों को अब नोटिस देने की शुरूआत हो चुकी है। इसी के तहत बुधवार को यहां पर शराब की दुकानें हटाने को नोटिस दिए गए।
गौरतलब हो अक्टूबर माह में प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा के बरसाना व वृंदावन को तीर्थ घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही बरसाना में संचालित शराब की दुकानें बंद करने के आदेश का इंतजार हो रहा था। बुधवार को इस प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के इरादे से सम्बंधित विभाग के कर्मियों द्वारा शराब ठेके के मालिकों को नोटिस देना भी शुरू हो गया। बरसाना में मदिरा की बिक्री को पूरी तरह से बंद करने के लिए योगी सरकार के आदेश के बाद आबकारी विभाग ने शराब के ठेकेदारों को यहां से शराब की दुकानें हटाने के लिए नोटिस दिए है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा बरसाना की लठामार होली को देखने के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कस्बे में संचालित मदिरा की दुकानों को हटाने के काम में अब तेजी लाई जा रही है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रामश्याम त्रिपाठी ने देशी-विदेशी मदिरा के लाइसेंस धारकों को नोटिस देकर नगर पंचायत से बाहर कहीं अन्यत्र दुकान खोलने के आदेश दिए। नोटिस में लिखा है कि कस्बे में सभी प्रकार की मदिरा की बिक्री पूर्णतः बंद रहेगी।
Tags barsana Chief Minister Yogi country-foreign wines excise department inspector Rashyam Tripathi Lathmar Holi licenses liquor shop liquor traders Mathura Notice issued Pilgrimage sites town Vrindavan wine contracts
Check Also
शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत
मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...