Breaking News

सुशांत केस: बिहार के मंत्री ने रिया चक्रवर्ती को बताया विषकन्या और सुपारी किलर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लग रहे है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री माहेश्वर हजारी ने रिया को विषकन्या और सुपारी किलर कहा है। इससे पहले मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा था, ‘एक गैंग के द्वारा रिया चक्रवर्ती को एक साजिश के तहत सुशांत के निकट भेजा गया और इसे प्रेमजाल में फंसा कर एक फ़िल्म की भांति ही जिस तरह एक विषकन्या आकर सारा काम करती है उसी रोल में रिया आकर उसको डसने का काम किया है।’

Riya Chakraborty

मंत्री माहेश्वर हजारी ने कहा था, ‘सुशांत जो सभी चीजों में टैलेंटेड थे और इसके करोड़ो चाहने वाले हैं, जिस तरह लोगों ने मीडिया के माध्यम से आवाज उठाया है वो धन्यवाद के पात्र हैं। मीडिया अगर इन चीजों को हाइलाइट नहीं करती तो हमलोग ये मान लिए थे कि अब न्याय मिलना मुश्किल होगा।’

हजारी ने आगे कहा था, ‘जब उनके पिता द्वारा मामला दर्ज कराया गया और सारी बातें सामने आई तो उससे लोगो में भी बौखलाहट दिखाई दिया इसलिए लोग सामने आए चाहे वो युवा हो या बिहार या देश के सभी लोगों की यही मांग है कि न्याय मिलना चाहिए।’

नीरज सिंह बब्लू जो हमारे विधायक हैं, उनके माध्यम से ही मेरा सुशांत के साथ परिचय हुआ था और बातें भी हुईं थीं तो लगा था कि बहुत ही प्रतिभावान लड़का था, यह दुर्भाग्य है कि एक सितारा राज्य के लाल को हमने खोया है और मेरे समझ से उसको न्याय मिलना चाहिए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Thailand Tour Package: थाईलैंड जाने का सपना अब होगा सच, सिर्फ 47,800 में IRCTC का शानदार टूर पैकेज बुक करें

थाईलैंड एक ऐसी जगह है, जो भारतीयों को सबसे ज्यादा पसंद है। हर एक भारतीय ...