Breaking News

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, हथियार सहित सोने और चांदी के आभूषण बरामद

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे सिविल लाइन पुलिस को चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

घटनाक्रम के अनुसार 24/25 अगस्त की रात्रि को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला शिवा कालोनी मे 2 घरों से सोने व चांदी के जेवरात आदि की चोरी की घटना हुयी थी । जिसमे तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

कल मुखबिर ने सूचना दी कि एक ऑटो जिसका नम्बर यूपी 75 एटी 3047 है मे 6 व्यक्ति चोरी का सामान लेकर आरटीओ तिराहे पर खडे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरटीओ तिराहे मोतीझील से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इसबीच तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।

ऑटो में लदे माल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह माल चोरी का है। जिसे हम लोगो ने विभिन्न स्थानों से चुराया है। हम लोग खाली पडे मकानों से कटर एवं रॉड से ताला तोडकर घरों मे चोरी करते थे। उनके द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रन्तर्गत शिवा कालोनी में 24/25 अगस्त की रात्रि को 2 घरों से चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया। जिसमे उनके द्वारा चुराये गये गैस सिलेण्डर, सिलाई मशीन व 40 हजार रुपयों को सभी 6 व्यक्तियों द्वारा आपस में बांट लिया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग भीड-भाड वाले इलाकों से महिला/पुरुषो की जेब से मोबाइल एटीएम कार्ड भी निकाल लेते थे।

इनके कब्जे से गैस सिलेंडर, हाथ की घड़ियां, मोबाइल फोन, सोने एवं चाँदी के जेवरात, 9430₹ नकद एवं सिलाई मशीन इत्यदि बरामद हुए।गिरफ्तार आरोपियों पर क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...