लखनऊ। प्रहलाद फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड बाराबंकी को मर्चेट निर्यातक के Honor के रूप में राज्य का प्रथम पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया यह पुरस्कार इसके निदेशक प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया।
इस Honor मौके पर राज्यपाल
इस Honor के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद रहे।
- प्रहलाद फ्लोर मिल को मिले इस गौरव ने निर्यात के क्षेत्र में बाराबंकी की पहचान को और समृद्ध किया है।
- प्रहलाद फ्लोर मिल्स की स्थापना 1988 में हुई थी ।
- इसमें वर्ष 2014 -15 में सूती वस्त्र व अन्य उत्पाद का निर्यात मर्चेंट निर्यातक के रूप में किया जा रहा है ।
- वर्ष 14 15 में 4. 67 करोड़ का निर्यात किया गया तब से लगातार,
- प्रदीप गुप्ता के कुशल निर्देशन में इकाई नवीन आयाम स्थापित करते हुए,
- प्रगति की ओर अग्रसर है वर्ष 2017 में निर्यात बढ़कर 13.21 करोड़ हो गया है।