Breaking News

Frequent flyer program: विस्तारा ने जापान एयरलाइंस के साथ किया समझौता

नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी विस्तारा ने ‘फ्रिक्वेंट फ्लायर’ कार्यक्रम (Frequent flyer program) के लिए जापान एयरलाइंस के साथ समझौता किया है।

विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने सितंबर 2017 में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया, जिसमें सहयोग के अवसर तलाशने की बात कही गई थी। पिछले साल उन्होंने कोडशेयर समझौता किया था और इस साल के आरंभ में कोडशेयर समझौते का विस्तार किया था।

बुधवार को विस्तारा ने बताया कि उसके क्लब विस्तारा कार्यक्रम के सदस्य जापान एयरलाइंस की उड़ान में और जापानी विमान सेवा कंपनी के ‘फ्रिक्वेंट फ्लायर’ उसकी उड़ान में यात्रा कर ‘माइलेज प्वाइंट’ अर्जित कर सकते हैं। यह व्यवस्था 31 अगस्त से प्रभावित होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...