Breaking News

शिक्षिका पुष्पावती का नाम नेशंस प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

महराजगंज/रायबरेली। नेशंस प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में रायबरेली के महराजगंज विकास खंड क्षेत्र सलेथू के विद्यालय की शिक्षिका कुमारी पुष्पावती का नाम अंकित हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू में तैनात शिक्षिका कुमारी पुष्पावती बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दे रही हैं।

वर्ष 2019 में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम नेशंस प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ खेल-खेल में शिक्षा देने, विद्यालय को स्मार्ट बनाने, कई प्रकार का लर्निंग मैटीरियल तैयार कर एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा व जीवन की बेहतरी के लिए अध्यापिका पुष्पावती को विद्यालय प्रबंधन समिति और कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं।

अध्यापिका पुष्पावती को नवाचार शिक्षा में प्राप्त पुरस्कारों के क्रम में एसडीएम महराजगंज के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र 7 सितंबर 2018 को मिला, इसके अलावा शिक्षक गौरव सम्मान 7 अक्टूबर 2018, नेशनल टीचर अवार्ड 9 जून 2019, शिक्षा ज्योति अवार्ड 9 जून 2019, अरविंदो सोसाइटी सम्मान पत्र 30 सितंबर 2019, राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड 15 नवंबर 2019, स्वीप जिला निर्वाचन कार्यालय रायबरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र 2019, शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2020, ऑनलाइन शिक्षा-शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार 2020 और स्कूल प्रबंध समिति सम्मानित कर चुकी है।

पुष्पावती ने बताया कि, 5 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय प्राइड बुक आफ रिकॉर्ड की सूची में एक आइडिल टीचर की हैसियत से उनका नाम दर्ज हुआ है। उनकी प्रेरणा के स्रोत बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, तथा मार्गदर्शन बीईओ सतांव लालमणि राम और बीईओ महराजगंज रहें है। उन्होंने बताया कि, उनकी प्रथम नियुक्ति सहायक अध्यापिका के रूप में 12 फरवरी 2009 को हुई थी, वहीं वर्तमान जिले यानी की रायबरेली जनपद में 10 अक्टूबर 2013 को बंद पड़े पूर्व माध्यमिक विद्यालय अन्दूपुर में नियुक्ति हुई थी। यहां इन्होंने आठ बच्चों को लेकर विद्यालय शुरू किया था।

यहां आने के बाद इन्होंने देखा कि, विद्यालय की फर्स बहुत खराब है, जहां बच्चों को बैठ कर पढ़ाई करने में अव्यवस्था हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने स्वयं के पैसे खर्च करके यहां की फर्श दुरुस्त कराई, और जिन दो बच्चों का दाखिला विलंब से हुआ था, उन 2 बच्चों को अपने पैसों से स्कूल ड्रेस आदि खरीद कर दी। पुष्पावती इस समय हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्य कर रही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का निरीक्षण किया

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट का वार्षिक निरीक्षण 16 मई 2024 को ...