Breaking News

औरैया: 50 मरीजों ने कोरोना को दी मात

औरैया। जनपद में शनिवार को 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जबकि 33 नए संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1902 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद 33 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं।

जिनमें औरैया शहर के सत्तेश्वर, नारायनपुर, तिलकनगर, आवास विकास, कचहरी व औरैया में एक-एक, औरैया ग्रामीण के भगौतीपुर, भाऊपुर, सेंगनपुर व खेरादाना अयाना में एक-एक, दिबियापुर कस्बा के विकासनगर, संंतनगर व विकासकुंज में एक-एक, भाग्यनगर क्षेत्र के वैसुन्धरा, देवरपुर, जसा का पुर्वा, केशमपुर, देवराय का पुर्वा व हंसे का पुर्वा में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के कस्बा बिधूना में तीन व निवाजपुर में एक, सहार क्षेत्र के गुलरिया, असू व पुर्वा भगत में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के हरनागरपुर में दो व सीएचसी एरवाकटरा में एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर व बल्लापुर में एक-एक मरीज पाया गया है।

इसके अलावा विठूर रोड़ कानपुर, रसूलाबाद कानपुर देहात के एक-एक मरीज ने औरैया में अपनी जांच करायी जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज 50 मरीज ठीक भी हुए हैं, जो सभी मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1902 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1568 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 315 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 941 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 492 व आरटीपीसीआर के 449 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 37842 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 34046 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 2693 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 37842
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 34046
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2693
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1902
अब तक ठीक हुये मरीज – 1568
शनिवार को पाजिटिव निकले मरीज – 33
शनिवार को ठीक हुये मरीज – 50
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 941
एक्टिव केसो की संख्या – 315
मृत्यु केस – 19

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...