Breaking News

पानी फैलने के विवाद में छह घायल

औरैया। जनपद के एरवाकटरा इलाके में घर में रखी टंकी का पानी पड़ोसी की छत में फैलने से दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व धारदार हथियार चले, जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


जानकारी के मुताबिक ऐरवा निबासी हरिओम राठौर के मकान में पानी की टंकी रखी है, जिसका पानी रामजीवन शर्मा की छत पर फैलता है। जिसको लेकर मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते देखते जमकर मारपीट, ईंट पत्थर व धारदार हथियार चलने लगे। जिससे एक पक्ष के आकाश शर्मा, निधी शर्मा, अमित शर्मा व नवनीत शर्मा एवं दूसरे पक्ष के हरिओम व पवन राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और घायलो को सीएचसी ऐरवा कटरा भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक रूप से घायल अतुल शर्मा को सैंफई रेफर किया गया है। कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ समन्वय कर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही है कड़ी निगरानी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल (Northeast Railway, Lucknow Division) यात्री सुरक्षा और ...