Breaking News

स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पकड़ी स्टाम्प की चोरी

औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जनपद के तीन किता बड़े मूल्य के लेखपत्रों का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक जगह पर निर्माण होता देख तहसीलदार से स्टाम्प चोरी की रिपोर्ट मांगी।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने आज बिधूना के लोहामंडी में जाकर 45 लाख 15 हजार के लेखपत्र, अजीतमल के बिलावा के 49 लाख 74 हजार के लेखपत्र एवं बिधूना के नगरिया के 54 लाख 6 हजार के लेखपत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिसमें उन्होंने लोहामंडी व बिलावा के लेखपत्र में सभी मापदंड सही पाए गये। किन्तु नगरिया में लेखपत्र की स्थलीय जांच में पाया कि लेखपत्र में कृषि भूमि दर्शाया गया है, जबकि वहां पर निर्माण कार्य चलता पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि इसकी रिपोर्ट शुल्क लगाकर के भेजी जाए। तहसीलदार गौतम सिंह ने बताया कि इस पर 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लगाकर मालयित की कीमत बढ़ाई जाएगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...