Breaking News

IPL 2020: आज भिडे़ंगी हैदराबाद और कोलकाता, इस खिलाड़ी से करिश्मे की उम्मीद

कोरोना संक्रमण में भारी एहतियात के साथ आईपीएल सीजन का 8वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच शेख जायद स्टेडियम अबु धाबी में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों की नजर जीतने पर होगी।

पिछले सीजन में 249 गेंदों में लगभग 205 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 510 रन बनाने वाला जमैका का यह बल्लेबाज छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, जब टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं। विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके, क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन जुटाने थे।

गेंदबाजी में भी स्पिनर सुनील नरेन को देर से गेंदबाजी करने के कार्तिक के फैसले की आलोचना हो रही है। नरेन जब गेंदबाजी के लिए आए तब तक रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली थी। आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाने वाले कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का टीम से रक्षात्मक खेल देखना उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति भी पहले मैच में अच्छी नहीं रही। कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला चला तो टीम को धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है। पहले मैच में वॉर्नर रन आउट हो गए थे। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु  के खिलाफ टीम का मध्यक्रम बुरी तरह बिखर गया था। आखिरी पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिए  थे, लेकिन वे सिर्फ 32 रन ही जुटा सके और इस दौरान 7 विकेट गंवा कर 10 रन से मैच हार गए।

टीम के लिए एक और बुरी खबर यह रही कि हरफनमौला मिशेल मार्श चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर को बुलाया गया है।

टीमें इस प्रकार हैं 

– सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर।

– कोलकाता नाइट राइडर्स 

दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटन।

About Aditya Jaiswal

Check Also

RR vs MI Dream11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर बनाएं परफेक्ट टीम, इस प्लेयर को बनाएं कप्तान

RR vs MI Dream11 Prediction: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच एक मई ...