औरैया। प्रमुख सचिव परिवहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे त्रिमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीटबेल्ट उपयोग करने हेतु लोगों का जागरूक किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पांच अक्टूबर को शुरू हुए द्धितीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत दूसरे दिन प्रवर्तन दल यात्री/मालकर अधिकारी रेहाना बानो द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट एवं सीटबेल्ट उपयोग करने हेतु लोगों का जागरूक किया गया।
वाहनों के प्रपत्रों की जांच की गई एवं बिना हेलमेट मोटरसाइकिल एवं बिना सीटबेल्ट के कार चलाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेटस प्रदान किये गये तथा उनके वाहनो पर स्टीकर चस्पा करने के साथ-साथ उन्हें हेलमेट एवं सीटबेल्ट उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। विभिन्न स्थानों पर आमजन को नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बलवन्त सिह यादव संभागीय निरीक्षक एवं ललितकान्त सहायक लेखाकार मौजूद रहें।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर