Breaking News

किसानो के सामने झुका शासन प्रशासन, किसानों से मुख्यमंत्री योगी करेंगे मुलाकात

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन लखनऊ मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय पर विशाल पंचायत की गयी जिसमें प्रदेश प्रमुख महासचिव मुकेश सिंह , प्रदेश सचिव उमेश पांडेय सीतापुर जिला अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, उन्नाव जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, रायबरेली जिला अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ लाला चैधरी, आंदोलन प्रभारी, राकेश यादव, गंगाराम यादव, मान सिंह, दिनेश पाल, सहित  हजारों किसान मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन की  मांगे

  • बिजली की बढ़ी दरें तत्काल वापस की जाए।
  • टाटा मोटर्स से पीड़ित 556 किसानों को न्याय दिलाया जाये।
  • कार्यरत श्रम समितियां प्रबुद्ध सहकारी समिति अनमोल सहकारी समिति व ठेकेदारों की जांच की जाये।
  • लंबित किसानों का मुआवजा भुगतान, सीतापुर लखीमपुर हरदोई गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली पर कार्यवाही हो।
  • जनपदों की नहरो की सिल्ट सफाई सहित निरीक्षण किया जाये।
  • हेड से टेल तक पानी, रोस्टर के हिसाब से पानी मिले।
  • आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान से बचने के लिए गौशाला तत्काल स्थापित कराई जाए,।
  • धान गेहूं खरीददारी के काकस को तोड़ने हेतु 27 तारीख को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक करवाई जाए।
  • बीज माफियाओं से किसानों को बचाने हेतु एक कमेटी बनाई जाए।
  • बिजली के बिलों के किए जा रहे फर्जीवाड़े को बचाया जाए।
  • गन्ने का रेट 450 कुंतल दिया जाए, और बकाया गन्ना भुगतान किसानो को किया जाए।
  • आवास विकास लखनऊ वृंदावन के किसानों को मिलने वाले प्लाटों की
  • जगह किसानों को पैसे दिए जाएं ।
  • क्योंकि समझौते में किसान नेता ही किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
  • आज की पंचायत में किसान पदाधिकारिओं सहित हजारो किसान मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...