लखनऊ। मनोरंजन उद्योग के क्षेत्र में स्टार इण्डिया ने एक और कदम बढ़ाते हुये छोटे पर्दे के दर्शकों के लिये हिन्दी फिल्म चैनल की श्रेणी में स्टार गोल्ड-2 लांच करने की घोषणा की है। स्टार इंडिया के हिंदी मूवीज बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और जीएम, हेमल झावेरी ने बताया कि इस नये चैनल के लांच के साथ ही दर्शक अब दो चैनल्स स्टार गोल्ड और स्टार गोल्ड-2 पर बालीवुड की नई हिट फिल्मो का आनन्द ले सकेगें।
एक फरवरी को शुरू होगा स्टार गोल्ड-2 चैनल
आगामी एक फरवरी से सभी प्रमुख डीटीएच एवं केवल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने जा रहे स्टार गोल्ड चैनल-2 को लेकर झावेरी ने बताया कि हम जो कुछ भी करते है उसके केन्द्र में हमारे दर्शक होते हैं वर्षों से स्टार गोल्ड नई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स देखने की सबसे प्रमुख जगह में से एक रहा है यह भारतीय टेलीविजन पर लगातार सबसे बड़ी फिल्में लाता रहा है। 2020 की बिल्कुल नई और बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों को हासिल करने के बाद हमें खुशी है कि हम स्टार गोल्ड और स्टार गोल्ड 2 चैनलों के जरिए हमारे दर्शकों को घर बैठे ही बेहतरीन हिन्दी फिल्में दिखा पाएंगे।
स्टार गोल्ड ने हाल में रिलीज हुई 25 ब्लॉकबस्टर्स और 2020 की आने वाली बॉलीवुड फिल्मों को दिखाने के अधिकार हासिल किए है, जिनमें तानाजी द अनसंग वारियर, बागी 3, O83, अंग्रेजी मीडियम, पंगा, वॉर, छपाक, बाला, हाउसफुल 4, और मर्दानी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं इस फिल्मों के साथ स्टार गोल्ड ने 1500 से ज्यादा टाइटल्स की अपनी लाइब्रेरी को और बेहतर बनाया है। एक फरवरी से दर्शक दोनों चैनलों पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रितिक रोशन, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों की हिट फिल्मों का मजा ले पाएंगे।