वाराणसी/रोहनिया। राजातालाब तहसील के वीरभानपुर ग्राम में बीती रात इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले हाईवे पर एनएचआई द्वारा रिपेयर के लिए खोदे गए गड्ढे की जद में आकर राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही स्कॉर्पियो तथा एक बाइक सवार भदोही जिला के महाराजगंज के बगल में लीलापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय 35 वर्षीय तथा स्कार्पियो सवार चंदौली जिला के मुगलसराय के पास कैथापुर छिमिया गांव निवासी 25 वर्षीय राजू यादव घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचआई के द्वारा सड़क रिपेयर के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ा गया था। और लापरवाही का आलम यह है कि किसी प्रकार का बैरिकेटिंग व इंडिकेटर नही लगाया गया। इसके चलते राजातालाब की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तथा स्कार्पियो सवार का अचानक निगाह पड़ी और बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे की जद में आकर बाइक तथा स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आने वाले दिनों में एनएचआई द्वारा इंडिकेटर व बेरिकेटिंग नहीं की गई तो रात्रि में हाईवे पर तेज रफ्तार से आने वाली गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है।
रिपोर्ट-जमील अख्तर