लखनऊ। कोरोना के बढते प्रकोप से आम जनमानस को सर्दियों के मौसम में जागरूक रहने और प्रधानमंत्री की मुहिम के अंर्तगत हाथ धोंएं बार बार, सही से मास्क पहनें और निभायें दो गज की दूरी के उद्देश्य के साथ युवा महोत्सव के संयोजक्तव्य में विगत 20 मार्च से 29 अक्टूबर तक प्रथम चरण के उपरान्त 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दूसरे चरण के तहत ‘खुशियों के त्योहार’ कार्यक्रम का आयोजन ‘घर में क्या करें, नई प्रतियोगिता फेसबुक पेज’ पर और युवा महोत्सव के यू-ट्यूब चैनल पर ऑनलाइन किया जायेगा।
इस बात की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक मयंक रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि ‘खुशियों के त्योहार’ कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, 04 नवम्बर को करवा चैथ, 12 नवम्बर को धनतेरस एवं धनवंतरि पूजा, 13 नवम्बर को नरक चतुर्दशी, 14 नवम्बर को दीपावली और 15 नवम्बर को भाई दूज और चित्रगुप्त पूजा पर आधारित कार्यक्रम होंगे। मयंक रंजन ने बताया कि इसी प्रकार 20 नवम्बर को छठ पूजा और 30 नवम्बर को देव दीपावली पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
शाश्वत तिवारी