मोहम्मदी खीरी। नवंबर माह को पुलिस यातायात माह के रूप में मनाती है। इस पूरे महीने पुलिस जगह जगह कार्यक्रम कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती है। ताकि लोग नियमों का पालन करें और हादसों में कमी लाई जा सके। जो लोग नियम तोड़ते हैं, उनके ऊपर कार्रवाई भी होती है। रविवार से पुलिस के यातायात माह की शुरुआत की गई।
लेकिन मोहम्मदी नगर में डग्गामार वाहन बेधड़क नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसमें सवारी को ढूंसने के साथ-साथ लटका कर ले जाया जाता है। दर्जनों डग्गामर वाहन मोहम्मदी से शाहजहाँपुर और मोहम्मदी से गोला की ओर नियमों का उल्लंघन करते फर्राटा भरते हुए दिखते हैं। जिस पर सवारियों को ठूसने के साथ-साथ पीछे लटकाया जाता है। जो किसी बड़े हादसे को दावत देने के साथ ही पुलिस महकमे द्वारा मनाये जा रहे यातायात माह को खुली चुनौती दे रहा है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज