लखनऊ– राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक सचिवालय अधिकारी के पत्नी से टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है । पीजीआई थानाक्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 10बी में दो युवकों ने घर में सचिवालय अधिकारी की पत्नी को अपनी बातों में उलझाते हुए कहा की तुम्हारे परिवार पर शैतानों का साया है,मुकदमे चल रहे हैं,इनसे निजात दिला दूंगा,बिश्वास और पक्का करने के लिए कहा तुम्हारे मायके में भी कष्ट है,तुम मन के अच्छे लोग हो तुम्हारी मदद के लिए ऊपर वाले ने आपके पास भेजा है,उनकी बातों में वशीकरण जैसी हालत में उन्होंने गले की चैन उतार कर उनको सौंप दी,जब तक होश आया युवक जा चुके थे |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनव्वर अली सचिवालय में अधिकारी है,पत्नी शबनम और दो बच्चों के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 10 बी/733 में रहते है,घटना मंगलवार दिन करीब दो बजे की है,मुनव्वर अली अपने कार्यालय में थे,घर में शबनम और बच्चे थे,पीड़ित शबनम का कहना था, कि दो युवक कुर्ता पजामा पहने और गले में अजीब तरह के मनको की माला पहने थे,इनकी उम्र 25से पैंतीस साल के बीच रही होगी आये,आवाज लगाईं और पीने को पानी माँगा,पानी पीने के बाद वह घर और परिवार के बारे में बात करने लगे,चल रहे मुकदमे की चर्चा की,और कहा तुम्हारे सारे कष्ट दूर कर दूंगा,बस थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा बकरा काटना पड़ेगा,दस हजार रूपये का खर्च है,शबनम का कहना था की उनकी बातों में ऐसी खनक थी, कि उनकी हर बात सही लग रही थी,उन्होंने जब दस हजार की बात की तो मैंने नकद होने से मना कर दिया,तो उन्होंने कहा चैन ही दे दो,और उनकी बातों में मैंने खुद चैन उतारकर पकड़ा दी,वह भरोसा देकर चले गए,जब तक मुझे ठगे जाने का अहसास हुआ,वह जा चुके थे,पीड़ित परिवार ने थाने पहुँच तहरीर दी है|