Breaking News

मनरेगा मजदूरों हेतु लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, बीमारों को किया गया दवा वितरित

वाराणसी/रोहनिया। बीरभानपुर राजातालाब स्थित मनरेगा मजदूर यूनियन कार्यालय पर आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 165 मजदूर, बुनकर, खेतिहर मजदूर, दिहाड़ी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमे अधिकतर लोग सर्दी खांसी,जुकाम,बुखार,खुजली जैसी मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज मिले।

कुछ लोग गठिया, जोड़ो का दर्द,सफेद दाग,बवासीर,जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित भी थे जिनको दवा वितरित किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सक के रूप में डॉक्टर्स चैम्बर के चिकित्सक डॉ जे.पी.पाल व उनकी टीम शामिल हुए। डॉ. पाल ने कहा कि इस समय गरीब,मजदूर वर्ग की हालत बहुत खराब है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही अनेक बीमारियां शुरू हो जाती है।बहुत से मजदूर साथी ऐसे है जिनको बीमारी तो है पर पैसे के अभाव में वो अपना इलाज नही करवा पा रहे है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज डॉक्टर्स चैम्बर में आकर अपना इलाज करवा सकते है। शिविर में मुख्य रूप से सुधा, नेहा, प्रियंका, श्रद्धा, अली हसन, रेशमी, सरोज, मुन्नी, शर्मिला, रेखा, मनबाशा, मंगरा, चंदा, निर्मला, विमला, आशा, संजू, राजकुमारी, प्रेमशीला, सुनीता, कमला, अजय, रोहित, रेहाना, खूशबू, संजू, शीला, सरोज, महेंद्र, मनोज, मुश्तफा आदि लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...