Breaking News

1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को याद कर दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा आज1971 की लड़ाई में भारत द्वारा पाकिस्तान पर हुई ऐतिहासिक जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार बाई पास रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा झण्डारोहण कर उसे सलामी देकर 1971 की लडाई में शहीद हुए वीर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इसके बाद शिकोहाबाद नगर कार्यालय पर 1971 की लड़ाई में शामिल हुए वीर सैनिक शहीद राजवीर सिंह व शहीद गजराज सिंह के परिजनों को जिलाध्यक्ष द्वारा माला व शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही यह संकल्प लिया कि जिस समय देश का जवान सरहद पर दिन रात पूरी मुस्तेदी के साथ हमारे प्राणों की रक्षा के लिए तैनात रहता है और उसके परिजनों को कोई तकलीफ़ होती तो हम सब को एकसाथ मिलकर उसके परिवार की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

संदीप तिवारी ने कहा कि देश के वीर सैनिकों के सौरी की बदौलत ही 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने पाकिस्तान के 93000 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया। इससे पहले युद्ध में किसी भी देश की सेना के जवानों ने इतनी बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण नहीं किया है। इस घटना के बाद विपक्षी भी ये कहने लगे थे कि इंदिरा जी दुर्गा का रूप हैं। उन्होंने कहा कि आज सैनिकों का सम्मान करके हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, रामकुमार रावत, सलमान, रोहित, पवन दुबे, प्रशांत पचौरी, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, पीसीसी शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, के.डी. शर्मा, नंदराम निषाद, जिला महासचिव रामसेवक वैध, विजय चतुर्वेदी, यामीन अब्बासी, सग़ीर कुरैशी प्रदेश सचिव अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, आशीष तिवारी, आर.एन. यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित शर्मा, रंजन सिंह, मुकेश तिवारी बाबा, जिला सचिव विवेक चड्डा, जिला सचिव जगदीश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमीम क़ुरैशी, अल्ताफ़ अंसारी, शाहिद अली आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...