Breaking News

अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर यातायात हुआ प्रभावित, टूट गया हाइट गेज बैरियर

चंदौली। जनपद के अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर तारापुर गांव के समीप गया रेलवे लाइन पार करने के लिए बना हाइट गेज देर रात कंटेनर की चपेट में आने से टूट गया। वहीं चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ ने किसी प्रकार कंटेनर को हटाकर यातायात शुरू कराया।

बताते चले कि अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर तारापुर गांव के समीप फ्लाईओवर की सुरक्षा के लिए बना हाइट गेज बीती रात एक कंटेनर की चपेट में आने से टूट गया।

जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि घंटों बाद पहुंची आरपीएफ की टीम ने किसी प्रकार कंटेनर को हटवा कर यातायात शुरू कराया। वही आरपीएफ कंटेनर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर घंटे जाम की स्थिति बनी रही।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...