Breaking News

भाजपा नेता नीरज सिंह ने अमेरिका से भारत में मुफ्त स्वास्थ्य उपकरण पहुंचाने की एक अनोखी मिसाल पेश की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस निपटने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में जब यह जानकारी भाजपा युवा नेता नीरज सिंह को प्राप्त हुई कि फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क अमेरिका की तरफ से अन्य देशों में स्वास्थ उपकरण की मदद पहुंचाई जा रही है, तत्काल उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं अपर मुख्य सचिव (गृह )उत्तर प्रदेश अवनीश अवस्थी के साथ इसकी पृष्ठभूमि तैयार करते हुए अमेरिका से संपर्क किया।

उन्होंने कहा, इसकी आवश्यकता भारत, उत्तर प्रदेश और लखनऊ में अधिक है। इसके बाद नीरज सिंह ने फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश राज्य (कंचन वर्मा, एमडी यूपीएमएससीएल) एवं भारतीय वाणिज्य दूतावास न्यूयॉर्क अमेरिका( शत्रुघ्न सिन्हा) का एक दूसरे के साथ संपर्क कराया, जिसके परिणाम स्वरूप भारत को 3110000 ऑक्सीमीटर, 300 हैमिल्टन P1 वेंटीलेटर इसके 15000 पुर्जे, 50 फिलिप्स वेंटिलेटर इसके अलावा 4452 बाई pep मशीन 6980 पुर्जे की अबतक आपूर्ति हो चुकी है।

इनमें से उत्तर प्रदेश में 1000 bi pipe (स्वास्थ्य संस्था) को उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिसका वितरण करेगी। इसके लिए फेडरेशन आफ इंडियन एसोसिएशन ने युवा नेता नीरज सिंह को इस प्रयास के लिए प्रशंसा पत्र के साथ कृतज्ञता व्यक्त की है।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...