Breaking News

IOC टर्मिनल में मॉकड्रिल के दौरान जांची गयी तत्परता

चन्दौली। जनपद के अलीनगर मे इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिंग डिविजन के तत्वावधान में छमाही मॉक ड्रिल कर अभ्यास कराया गया। इस दौरान दोहरी आकस्मिकता मे ड्रिल संपन्न हुआ। पहली आकस्मिता पंपहाउस मैनिफोल्ड के समीप टैंक ट्रक डीकेनटेशन पॉइंट पर गाड़ी खाली करते हुई जिसमे टैंक ट्रक के मैनिफोल्ड से लीक के कारण लगे आग को तीन तरफ से फोम-पानी से बुझाया गया।

पहली आकस्मिता पर काबू किया ही गया था कि दूसरी टैंक फार्म में पेट्रोल टँक के पाइपलाइन फटने के कारण हुई जिसे लीक सीलिंग किट का प्रयोग कर लीकेज को बंद किया गया। चुस्ती और फुर्ती के साथ दोनों समस्याओं मे बढ़ चढ़ कर टर्मिनल अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और आग बुझाने का कार्य किया।

इस दौरान आईओसीएल के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डी सी पी, पानी, फोम, एम ई एफ जी इत्यादि का प्रयोग कर आग पर काबू किया। 12 मिनट 45 सेकंड चले अग्निशमन प्रक्रिया में प्रतिभागी प्रफुल्लित और तीव्र दिखे। ड्रिल के दौरान टर्मिनल के उपमहाप्रबंधक समित कुमार मंडल, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, सुरक्षा अधिकारी मोहन राज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी वैभव तिवारी, सौरभ सिंह, मुनेन्द्र कुमार, अंकित जयसवाल सहित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड बीकेपीएल के अधिकारी शिवम दीक्षित, हिंदुस्तान पैट्रोलियम के लोकेशन इन चार्ज विपिन आर्या, सिविल डिफेंस से मनोज गुप्ता, फायर सर्विस से ब्रिज मोहन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About Samar Saleel

Check Also

World Food India-2025: उत्तर प्रदेश राज्य पार्टनर स्टेट के रूप में करेगा प्रतिभाग

लखनऊ। भारत मण्डपन नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 से 28 ...