गाजियाबाद। यूपी में किसान पाठशाला के बाद देश का पहला राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र गाजियाबाद में खोलने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग की ओर से नगर निगम से दस हजार वर्ग मीटर जमीन मांगी गई है। नगर निगम ने इसके लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया है। अभी तक राजनीति के गुर सिखाने के लिए देश में कोई आधिकारिक प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी प्रक्रिया शुरू कराई। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गाजियाबाद शहर को उपयुक्त मानते हुए कम से कम दस हजार वर्ग मीटर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा है। इसके बाद गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने इसके लिए राजनगर एक्सटेंशन के पास सिहानी गांव में निगम की 32 हजार वर्ग मीटर जगह को चिन्हित किया गया है। इसके संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। भवन निर्माण के बाद अतिरिक्त स्थान का सौंदर्यीकरण होगा। इसमें प्राकृतिक झील के साथ स्मारक भी बनाए जाएंगे। इस केंद्र में देश के विभिन्न चुनावों में जीते हुए जनप्रतिनिधियों के लिए रिफ्रेशमेंट कोर्स चलाया जाएगा। हर जीते हुए जनप्रतिनिधि को यहां आकर ट्रेनिंग में भाग लेना होगा, इससे उन्हें यह पता चल सके कि जिस संस्था के लिए वे चुने गए हैं, वहां किस तरह से काम होता है। इसके साथ जनता से किस तरह मिलना और बात करना है। उनकी समस्याएं पर कैसे बात करनी है। नेताओं को देश, विदेश आदि की राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विरासतों के विषय में बताया जाएगा। नेता व आम जनता के बीच आपसी सामंजस्य को कैसे मजबूत किया जाए और नैतिकता को कैसे बचाया जाये। इन सबका पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
Tags Building Ghaziabad Kisan Pathshala municipal corporation Natural Lake official training center political school political training center Prime Minister Narendra Modi Rajnagar Extension Refreshment Course Sahani Suresh Khanna ten thousand square meters The country's first tricks of politics UP urban development department urban development minister
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...