Breaking News

कोविड संकट के बाद साल की सबसे व्यस्त अभिनेत्रीयो के फेहरिस्त में गोल्डन गर्ल सोनालिका प्रसाद का नाम शामिल

कोरोना महामारी व लॉकडाउन की भेट चढ़ चुका ये साल पूरी दुनिया के लिए किसी बूरे सपने की तरह था l जिसका असर दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्रीयो पर भी देखने को मिला। लेकिन इन सब के बावजूद भी भोजपुरि सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा हैं। जो लॉकडाउन के पहले और बाद दोनो अंतराल मे व्यस्त रही। जी हाँ,हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की गोल्डन गर्ल कहे जाने वाले अभिनेत्री ‘सोनालिका प्रसाद’ की।

जो साल के शुरुआत से लेकर साल के अंत तक चर्चाओ के केन्द्र मे बनी रही,वजह हैं इन्की ब्यस्तता। जहाँ एक तरफ लॉकडाउन के चलते कलाकारो को भारी नुकसान उठाना पड रहा है तो वही दूसरी तरफ सिनेतारिका ‘सोनालिका प्रसाद’ एक के बाद एक फिल्मे व शोज करती चली जा रही हैं। फिल्म ‘राजतिलक’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनालिका फिल्हाल एक दर्जन से ज्यादा फिल्मे कर चुकी हैं। फिल्मो के साथ साथ सोनालिका देश-विदेश मे विभिन्न प्रकार के टी.वी. व इवेंट शोज भी करती है, जो इनकी लोकप्रियता को दर्शाती हैं।

फिल्म ‘करुआ बाबा’ से साल 2020 की शुरुआत करने वाली सोनालिका प्रसाद लॉकडाउन के पहले अभिनेता ‘अंशुमान सिंह राजपुत’ के विपरीत सोलो एक्ट्रेश फिल्म ‘करुआ बाबा’ और बतौर सेलिब्रेटी एन्कर भोजपुरी सेलिब्रेटी क्रिकेट (बी.आई.पी.एल) इवेंट, जो लखनऊ के इंटरनेशनल इकाना स्टेडियम मे आयोजित हुआ था। इस इवेंट में अभिनेत्री सोनालिका रिकार्ड चार दिन तक लाइव एंकरिंग की थी। जो इससे पहले किसी भोजपुरी अभिनेत्री ने नहीं किया था। (बी.आई.पी.एल) करने को बाद सोनालिका एक बार फिर लॉकडाउन बाद काम करती नजर आई।

लॉकडाउन बाद ‘सोनालिका’ बतौर सेलिब्रेटी एन्कर ‘बिग गंगा’ चैनल प्रस्तुत टी.वी शो ‘रोज होई भोज’ के साथ साथ बतौर सेलिब्रेटी डांसर ‘दिवाली कारनिवल’ व ‘छठ महापर्व’ करती नजर आई। तो वही कल्लु के साथ हैदराबाद में साऊथ के टेकनिशियन व निर्देशक ‘किरण’ के निर्देशन में बनी व निर्माता ‘नासिर जमाल’ निर्मित फिल्म के साथ साथ निर्देशक ‘मनोज एस तोमर’ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शिकारी’ व निर्देशक ‘चंदन उपाध्याय’ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्लु की दूलहनी’ करती नजर आई हैं। जिससे ये कहता गलत नहीं होगा की सोनालिका इस साल की सबसे व्यस्त अभिनेत्रीयो में से एक हैं।

इस साल ‘राजतिलक’ के बाद फिल्म ‘लैला मजनू’ मे भी अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद बड़े पर्दे पर अभिनय करती नजर आई हैं। जो इस साल की उन्की दूसरी फिल्म थी। जो साल के शुरुआती महीने फरवरी मे रिलिज हुआ था। जिससे लोगों ने खुब पसंद किया था। फिल्म ‘लैला मजनू’ मे अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद अभिनेत्री ‘अक्षरा सिंह’ व ‘प्रदिप पांडे चिन्टू’ के साथ नजर आई थी। इस फिल्म मे अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद के दमदार अभिनय को हर किसी से सरहाया था। लॉकडाउन बाद एक बार फिर फिल्म लैला मजनू को दिवाली के मौके पर दिल्ली व पंजाब के सिनेमाघरो मे रिलिज की गई। तथा साल के अंत में सोनालिका की एक नहीं तीन तीन फिल्मो के फसर्ट लुक आउट हो चुके हैं।

जिनके नाम निम्न हैं (गुमराह,ओम जय जगदीश और बड़े मियां छोटे मियां)। फिल्म ‘गुमराह और ओम जय जगदीश’ में अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद भोजपुरिया सुल्तान ‘राजू सिंह माही’ तथा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मे गोरखपुर सांसद व मेगा स्टार ‘रवि किशन’ के विपरीत नजर आएंगी।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...