Breaking News

रोहनिया विधायक ने मोहनसराय चौराहे का किया निरीक्षण, समस्या को लेकर जिलाधिकारी से फोन पर किया वार्ता

वाराणसी। रोहनिया-मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एच एन आई विभाग द्वारा हाईवे के दोनों तरफ पत्थर लगाकर चौराहा पूरी तरह बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिए जाने से आए दिन मोहनसराय चौराहे पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह से किया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चौराहे का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान वाराणसी के जिलाधिकारी वाराणसी से मोहनसराय चौराहे हाईवे पर पत्थर रखकर बैरिकेडिंग को हटवाने के लिए कहा।

उन्होंने राहगीरों को हाईवे पर आर पार आने जाने के लिए हो रही समस्या को अवगत कराते हुए पैदल व साइकिल, मोटरसाइकिल वाहन चालको को सड़क पार करने के लिए फूट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...