Breaking News

इकोलॉजिकल बैलेंस हरित क्रांति

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने स्थानीय समस्याओं के निराकरण के साथ ही हरित क्रांति अभियान भी शुरू किया है। इसके अंतर्गत ग्रीन गैस व सौर ऊर्जा प्लांट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महासमिति अपने स्तर से स्थानीय लोगों को इसके लिए सहयोग भी प्रदान करेगी। गत दिवस विनम्र खंड में स्थित सामुदायिक केंद्र में गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति की सभा का आयोजन किया गया जिसमें गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति से संबंध फेज 2 की ही 31 समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बख्शी का तालाब क्षेत्र के विधायक, जिनके क्षेत्र में ये समितियां आती हैं, अविनाश त्रिवेदी, गोमती नगर जन कल्याण महा समिति के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, सचिव डॉ.पशुपति पाण्डेय एवं सीजी नायर, संगठन सचिव शिव सेवक उपाध्याय, प्रचार सचिव आर एन त्रिवेदी एवं महासमिति के ही के के मौर्या, इस क्षेत्र के पार्षद के प्रतिनिधि शैलेंद्र वर्मा एवं अरुण राय, ग्रीन गैस लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु पांडेय एवं उनके सहयोगी रजत अग्रवाल तथा राहुल सिंह नीरज सिंह एवं सौर ऊर्जा के प्रतिनिधि अमित शर्मा, नगर निगम क्षेत्र 4 के सहायक अभियंता सुरेश कुमार मिश्रा, टैक्स अधीक्षक राजीव गुप्ता , वरिष्ठ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रवीण कुमार तथा वी के शर्मा, धर्मेंद्र सोनी, एसके त्रिपाठी, शेर सिंह, अतुल मिश्रा, जितेंद्र पांडे, कर्नल ए एन पांडे, एके अग्निहोत्री, यूके सिंह, डॉ. वीके श्रीवास्तव, कीर्ति शुक्ला, वीएन पांडे, राकेश सिंह, केके गुप्ता एवं 27 RWA रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव एवं ट्रेजरार उपस्थित थे।

डॉ. राघवेंद्र शुक्ला महासचिव ने सबसे निवेदन किया कि वे ग्रीन गैस एवं सौर ऊर्जा अवश्य लगाएं जिससे इस क्षेत्र में इकोलॉजिकल बैलेंस बना रहेगा एवं हरित क्रांति भी होती रहेगी। महासचिव डॉ. शुक्ला ने यह भी बताया कि जमीन के नीचे से बिजली का केबल डालने का कार्य,चौराहे को आधुनिक करते हुए वहां महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट (गुलाबी शौचालय) का कार्य एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था किया जाएगा। खाली प्लाटों की सफाई करना वहां से अवैध कब्जे को हटाना तथा कठौता चौराहे से एम जे ग्रैंड तक एवं एमजे ग्रैंड से पुलिस आवास, वन विभाग तक, जीवन प्लाजा से दयाल पैराडाइज चौराहे तक बड़े नाले को ढकने के कार्य की स्वीक्रृति संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दी गई है। पिछली मीटिंग 1 नवंबर 2020 को हुई थी। जिसमें लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को समिति ने 9 सूत्री मांग रखी थी जिसमें 6 मांगों को नगर आयुक्त जी ने स्वीकार कर लिया है। स्थानीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने महा समिति के प्रयत्नों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी अध्यक्ष,सचिव एवं ट्रेजरारों को आश्वासन दिलाया कि वे समस्याओं का निवारण कराने में स्वयं योगदान करेंगे।

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक अविनाश त्रिवेदी ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी मीटिंग कराते रहें जिसमें वह भी स्वयं उपस्थित रहेंगे। ग्रीन गैस तथा सौर ऊर्जा को गोमती नगर के सभी घरों में लगाने का विधायक जी ने आह्वान किया। महा समिति के अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह ने सभी समितियों के अध्यक्ष,सचिव एवं ट्रेजरार के कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में हर तरह की सहायता करने का आश्वासन दिया।

About Samar Saleel

Check Also

हर व्यक्ति की समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान- केशव प्रसाद मौर्य

• जन समस्याओं के समाधान हेतु तय की जाय, जवाबदेही • उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ...