Breaking News

CBSE exam 2021: शिक्षा मंत्री के एग्जाम डेट घोषित करते ही सीबीएसई की साइट क्रैश, यहां देखें पूरा शेड्यूल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान करते हुए बताया 4 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के ऐलान के बाद सीबीएसई की साइट क्रैश हो गई। करीब 5.45 बजे से ही साइट क्रैश होना शुरू हो गई थी। साइट अभी तक क्रैश चल रही है और विद्यार्थियों को शेड्यूल देखने में परेशानी हो रही है।

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ऐलान करते हुए कहा, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लाखों विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका इंतजार गुरूवार को खत्म हो गया।

इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6.00 बजे घोषित करेंगे।

विद्यार्थी सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट https://cbse.nic.in/ पर भी देख सकते हैं।

ये होगा शेड्यूल

बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी

10 जून तक चलेंगी परीक्षाएं

प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से

रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा

About Ankit Singh

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती। एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...