रायबरेली। सरेनी विकास खण्ड के लगभग दर्जन भर ग्रामसभाओं में जिला पंचायत द्वारा निर्मित 16 सड़के, 4 जनसुविधा हेतु शेड चबूतरा, 2 मिनी स्टेडियम व अन्य का लोकार्पण व शिलान्यास व निर्धन तथा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करने का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के लोकप्रिय एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह उसके लोकार्पण हेतु पहुंचे और कार्यो का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया।
सरेनी, चन्द्रमनखेडा, देवपुर व हिलौली में जनसभाएं आयोजित हुई। दिनेश सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सरेनी जनता का ऋणी गया हूं, जिसने मुझे लोक सभा चुनाव में एक विश्व प्रसिद्व नेत्री के आगे विजयी बनाकर मेरा मान सातवें आसमान तक पहुंचाया। मैं उनके इस कर्ज को सम्पूर्ण जीवन नही उतार पाऊॅगा व भरोसा देता हूं कि आपने जो मतरूपी आशीर्वाद मुझे दिया है उसके बदले मैं आपकी झोली विकास कार्यो से भर दूँ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गीता साहू, संजू यादव, कल्लू सिंह गहरौली, खिन्नी सिंह, अखिलेश यादव, सुरेष लोधी, कमलेश यादव, बचई सिंह, पुल्लू साहू, मुन्नू तिवारी, जंग बहादुर, रामदेव फौजी, अजय सिंह, वंश बहादुर समेत क्षेत्र के शत-प्रतिशत प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा