Breaking News

आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड ने गरीबों में बाँटे कंबल

बछरावां/रायबरेली। स्थानीय विकास खंड के कुंदनगंज में स्थापित आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट कंपनी द्वारा क्षेत्र के गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी महाराजगंज थे।

अपने उद्बोधन में उप जिलाधिकारी ने क़हा की गरीबों की सेवा ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। परमात्मा का असली निवास इन गरीबों के बीच में ही होता है। इसीलिए उसे दीनबंधु कहां गया दीनो की सेवा करने परदीनबंधु स्वत: खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा समय-समय पर आम जनता की सेवा के साथ-साथ कोरोना काल में भी सराहनीय कार्य किया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कानूनगो लेखपाल आलोक सिंह, संतोष पटेल, बछरावां थाने के उप निरीक्षक देवी दयाल मौर्य, कांस्टेबल विवेक यादव, दिनेश कुमार मिश्र, बंसीलाल, अनिल कुमार, गंगा बक्श सिंह सहित फैक्ट्री के यूनिट हेड पीके चौधरी, जयंत कांडपाल, दीपक सिंह, लोकेश यादव, हरबंस मिश्रा सहित भारी संख्या में फैक्ट्री के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

World Food India-2025: उत्तर प्रदेश राज्य पार्टनर स्टेट के रूप में करेगा प्रतिभाग

लखनऊ। भारत मण्डपन नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 से 28 ...