महाराजगंज/रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज सलेथू मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजीव सिंह के द्वारा नेता जी की फोटो पर माल्यार्पण से हुआ। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहाकि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे।
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मैडम रजनी श्रीवास्तव, स्वप्निल शुक्ला, दीपा मौर्या, मंजली अवस्थी, सहित समस्त अध्यापक एवम छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा