Breaking News

सीएमएस के 22 छात्रों को मिलेगी भारत सरकार की 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के 22 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार लाख रूपये मिलेंगे। सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी।

👉रामपुर: 176 वर्ष पहले नवाब रजा अली ने की थी रामलीला की शुरुआत

यह जानकारी सीएमएस के जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों में कुल चार लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार, सभी 22 छात्रों को 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

सीएमएस के 22 छात्रों को मिलेगी भारत सरकार की 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2023 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है एवं इसी अभूतपूर्व प्रदर्शन हेतु विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है।

👉स्टार्टअप से अपने सपनों को सच करें युवा: दुर्गाशंकर मिश्र

स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में मोहम्मद अर्यान तारिक, कार्तिकेय सिंह, अभिसार सिन्हा, आदित्य प्रभाकर, अक्षत श्रीवास्तव, अनिकेत श्रीवास्तव, दिव्यांशी पाण्डेय, फरहान अख्तर, फजल अहमद, अब्दुल रहमान, मानसी मिश्रा, अब्दुल अहद, रिद्धि, साहिल गुप्ता, संकल्प श्रीवास्तव, शांभवी शुक्ला, शौर्य दुबे, श्रेया सिंह, श्रेयस, स्वरित दीक्षित, तुषार वर्मा एवं यस्क पाराशरी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...