Breaking News

Film padmavat : विरोध प्रदर्शन हुआ तेज, कई जगह तोड़फोड़

नई दिल्ली।  संजय लीला भंसाली की Film padmavat फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। मंगलवार रात अहमदाबाद में तीन मॉल में तोड़फोड़ और 100 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचाने के बाद बुधवार को भी करणी सेना ने देश के कई राज्यो में प्रदर्शन किया।

पुलिस ने हिरासत में लिया

इस बीच Film padmavat को लेकर खबर है कि मुंबई में 25 से ज्यादा करणी सैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को यूपी, महाराष्ट्र, गुजरा, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हुए।

  • यूपी के मथुरा में जहां करणी सैनिकों ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया।
  • वहीं लखनऊ में भी विरोध के चलते भारी सुरक्षा इंतजाम नजर आए।
  • राजस्थान में करणी सैनिकों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया
  • जबकि गुड़गांव के वजीरपुर-पटौदी रास्ते पर भी टायरों में आग लगाकर रास्ते रोक दिए।
  • स्थिति को देखते हुए गुड़गांव में माॉल्स और मल्टीप्लेक्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
  • इस बीच करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्रसिंह कल्वी ने फिर कहा है।
  • कि वो अपने कदम पर कायम हैं ।
  • कि पद्मावत पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि लोग देश में स्वप्रेरिक कर्फ्यू लगाएं।

Fodder scam : चाईबासा कोषागार मामले में लालू को 5 साल की सजा

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...