Breaking News

सरेंडर नहीं करुंगा, अगर कृषि कानून वापस नहीं लिये तो लगा लूंगा फांसी: राकेश टिकैत

दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तारी देने से साफ इनकार करते हुए गोली चलने की धमकी भी दी है.

राकेश टिकैत ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा कि अगर यहां पर कुछ हुआ, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं देगा, यहां गोली चलेगी. विधायक और भाजपा के लोगों से गुंडागर्दी करवाई जा रही है. विधायक यहां पर है, 100 आदमी लेकर आया है, हमारे लोगों को पीट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद में, मेरे साथ या साथियों के साथ में क्या होगा, मुझे यह पता है. कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. मैं यहीं फांसी लगाऊंगा. उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे कहने पर आए हैं, मेरी जिम्मेदारी है.

राकेश टिकैत ने कहा कि मैं देश के किसान को बर्बाद नहीं होने दूंगा. ये बिल वापस होगा. उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर कानून वापसी नहीं होंगे तो राकेश टिकैत आत्महत्या करेगा. उन्होंने कहा कि किसान को मारने की साजिश बीजेपी के लोग कर रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...