Breaking News

शहर को सुंदर बनाने में लगा नगर निगम, अतिक्रमण हटाने को हर तरीक़ा कर रहा इस्तेमाल

लखनऊ। उप्र शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत, लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक होते हुए शहीद स्मारक तिराहे से डालीगंज पुल तक एंव योजना भवन के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 09 अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ 10 चार पहिया वाहन, 5 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। वहीं 10 वेण्डरों को हटाया गया तथा 1 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में बैठाया गया एंव 4 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक ( प्रवर्तन) के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें पुलिस विभाग की टीम के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजा भैया, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।

जोन-2: क्षेत्र में मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग मेट्रों स्टेशन, दुर्गापुरी सें नत्था तिराहा के आसपास अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 3 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करातें हुए 25 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें एवं 8 वेंडरों को शिफ्ट करानें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 के नेतृत्व में अरुण कुमार चौधरी, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3:क्षेत्रान्तर्गत फैजुल्लागंज स्थित शिव नगर कॉलोनी के लोहरामऊ में कच्चे मुख्य नाले पर बड़े-बड़े पाईप डालकर जल निकासी अवरूद्ध की गयी थी, जिसे निकलवाया गया एवं राम राम बैंक चौराहा से महादेव होटल होते हुए इंजीनियरिंग कालेज चौराहा तक लगभग 25 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में जय प्रकाश-कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सनी श्रीवास्तव – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 एवं ई0टी0एफ0 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत पत्रकार पुरम चौराहा, विराट खण्ड मार्केट, विजय खण्ड रोड के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 1 अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ 120 प्रचार सामग्री हटाए गए तथा 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत आलमबाग चौराहे से अवध चौराहे तक दोनो पटरी पर अभियान चलाया गया। अभियान में 08 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती कर अधीक्षक, अनुज गौड़ – राजस्व निरीक्षक, मो अयूब लिपिक, पुलिस बल व प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों के साथ चलाया गया।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत खुर्रम नगर चौराहे से विकास नगर मोड़ तक अभियान चलाकर लगभग 130 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 155 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी। मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि रू०-1000.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार’ राजस्व निरीक्षक राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल, उदय त्रिपाठी व शिवेन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्रान्तर्गत उत्तरठिया अण्डरपास से नीलमथा अण्डर पास तक एवं बंगला चौकी से खजाना चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 06 अस्थाई अतिक्रमण तथा 53 प्रचार सामग्री हटाने के साथ लगभग 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया। मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं से रू 5000/- जुर्माना भी वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक हर्षेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक पाल एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन ( 296 ) टीम व ई०टी०एफ टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...